ऊना (मानवी मीडिया)धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में बुधवार को जिलाधीश संदीप कुमार की अध्यक्षता में शरदीय नवरात्रों मे प्रबंधों बारे बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने बताया कि 17 से 24 अक्टूबर तक चिंतपूर्णी में मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एसडीएम अंब मनीष यादव मेला अधिकारी, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे पुलिस मेला अधिकारी तथा बीएमओ अंब राजीव गर्ग को स्वास्थ्य मेला अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधीश संदीप कुमार ने बताया कि कार पार्किंग सदन में दर्शन पर्ची काउंटर चल रहे हैं। मेले के दौरान और पर्ची काउंटर खोले जाएंगे। वही शंभू बैरियर पर भी दर्शन पर्ची काउंटर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु मेले के दौरान एक और दो में से एक नंबर से मंदिर की ओर प्रवेश करेंगे। श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद ले जा सकते हैं, लेकिन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।उन्होंने बताया कि मेले के दौरान शीतला मंदिर से भरवाईं तक मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएंगे। मेले में अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तथा सेवादार भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में आवश्यकता अनुसार टेंट लगाए जाएंगे तथा श्रद्धालुओं को पानी पिलाने की व्यवस्था भी जगह-जगह की जाएगी। मेले में स्वास्थ्य विभाग को आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक दवाइयां भी श्रद्धालुओं को मुफ्त देने के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी। मेले में विद्युत जल शक्ति विभाग तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को व्यवस्था बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए हैं उन्होंने बताया कि मेले में लाउडस्पीकर ढोलक चिंमटा आदि पर प्रतिबंध रहेगा। इस मौका पर एडीएम अमित शर्मा, एसपी अर्जित सिंह ठाकुर, एएसपी विनोद कुमार, एससीएम मुनीश यादव, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे, बीएमओ राजीव गर्ग, बीएमओ एसके वर्मा, मंदिर अधिकारी रोहित जालटा, प्रधान नरेंद्र कालिया, राकेश, अनमोल, विजय कुमार, गुरमीत, रेखा देवी, जल शक्ति विभाग से एसडीओ पंकज कुमार, चिंतपूर्णी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, अधिशासी अभियंता एचएल शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान वासुदेव पाधा, बिजनेस एसोसिएशन के प्रधान कुंंदन गर्ग, एसएचओ दर्शन सिंह ठाकुर सहित परिवहन निगम देहरा व ऊना के अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए। हर वर्ष की तरह मेले के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जाने वाले लंगर पर इस बार संशय बना हुआ है। डीसी की अगुवाई में हुई बैठक के दौरान लंगर लगाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मेले में श्रद्धालु लंगर लगा सकेंगे या नहीं अभी तक इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा
Post Top Ad
Wednesday, October 7, 2020
चिंतपूर्णी में नवरात्र मेले 17 से, लंगर लगाने पर संशय
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.