लखनऊ (मानवी मीडिया) उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्य योजना के अन्तर्गत दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 को विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों द्वारा अपने छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ एक घंटे के वेबिनार आयोजित किये गये इनमें मुख्य रूप से महिला सुरक्षा एवं महिला प्रावधानों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा महिला सुरक्षा के संदर्भ में समाज की भूमिका विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया गया कि समाज के हर व्यक्ति को महिला सुरक्षा एवं महिला सम्मान हेतु अपना अभीष्ट योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में प्रतिदिन की तरह बालकों एवं अभिभावकों को बालिका सुरक्षा शपथ दिलायी गयी, जिसके अन्तर्गत अभिभावकों ने यह शपथ ली कि वे पुत्र एवं पुत्री के मध्य भेदभाव न करते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों से सम्पृक्त कर अनुशासन के मार्ग पर अग्रसर करने हेतु कार्य करेंगें। साथ ही छात्रों द्वारा ली जाने वाली शपथ का सार यह रहा कि वे नारी की सुरक्षा, सम्मान व अवसर के प्रति मन, वचन और कर्म से प्रतिबद्धता पूर्वक योगदान करेंगंे व महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगें। प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्राओं को निरन्तर परामर्श प्रदान करने हेतु महिला प्राध्यापिकाओं को नामित कर दिया गया है जो सप्ताह के निर्धारित 01 दिन उनकी समस्याआंे को सुनकर उनसे बातचीत करेंगी। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झाॅसी की सूचना के अनुसार महिला सुरक्षा शपथ लेने वाले छात्रों की संख्या 975 अभिभावकों की संख्या 145 एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्राध्यापकों की संख्या 150 रही। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली की सूचना के अनुसार महिला सुरक्षा हेतु शिक्षकों के संवेदीकरण एवं अभिमुखीकरण के अन्तर्गत 20 राजकीय महाविद्यालयों ने 12 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों एवं 17 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों ने क्रमशः 204, 295, 176 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत समाज में जागरूकता लाने, महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु राष्टंीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर के छात्र/छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, प्रोफेसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना व एन0सी0सी0 के कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवक एवं अभिभावकों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक के कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की।
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वेबिनार आयोजित
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.