चीन: बक्से से मृत मिले ऑनलाइन खरीदे गए 4000 कुत्ते, बिल्लियां व खरगोश   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 2, 2020

चीन: बक्से से मृत मिले ऑनलाइन खरीदे गए 4000 कुत्ते, बिल्लियां व खरगोश  

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): एक पशु कल्याण समूह ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 4,000 कुत्ते, बिल्ली, खरगोश और अन्य पालतू जानवरों को ऑनलाइन खरीदा गया, जो चीन में बक्से में मृत पाए गए थे। गंभीर रूप से त्रासदी मध्य चीन के एक लॉजिस्टिक हब में हुई जहां लगभग एक सप्ताह तक जानवर फंसे रहे।नहीं माना चीन, खोल दिए मीट बाजार, फिर बिकने लगा चमगादड़ और कुत्‍ते-बिल्‍ली  का मांस |


खबर के मुताबिक बचावकर्मी केवल 1,000 खरगोशों, हैम्स्टर्स, कुत्तों और बिल्लियों को बचाने में कामयाबी रहे, लेकिन बाकी समय वे 22 सितंबर को हेनान प्रांत के लुओहे में डोंगकिंग सुविधा में पहुंचे, हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने गुरुवार को सूचना दी। इस मामले में एनजीओ यूटोपिया एनिमल रेस्क्यू के साथ एक स्वयंसेवक ने कहा, 'ऐसा पहली बार हुआ जब मैंने इस दुखद घटना का अनुभव किया।.जब हम वहाँ पहुँचे, तो वहाँ कई छोटे-छोटे जानवरों के बक्से थे। उनमें से कई मर चुके थे। यहाँ से भयानक बदबू आनी शुरू हो गई थी। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं, जिसने चीन में ऑनलाइन पालतू जानवरों की बिक्री के नियमन की कमी पर फिर से चिंता जताई है।    


Post Top Ad