CBSE ने 12वीं कक्षा का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम किया घोषित, 59.43 प्रतिशत छात्र हुए पास-ऐसे चेक करें रिजल्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 9, 2020

CBSE ने 12वीं कक्षा का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम किया घोषित, 59.43 प्रतिशत छात्र हुए पास-ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा का कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक इस बार देश भर में कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले 87849 विद्यार्थियों में से 52211 यानी 59.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पास होने वाले छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर पर देख सकते हैं। सीबीएसई के मुताबिक इस वर्ष कम्पार्टमेंट तथा सुधार के साथ-साथ मूल्यांकन परीक्षा भी आयोजित की गई।
मूल्यांकन परीक्षा उन बच्चों के लिए हुई, जो कोरोना या अन्य किन्हीं कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुये थे। इन सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 116125 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया, जिसमें से 105847 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उल्लेखनीय है कि 22 से 30 सितंबर के बीच देश भर में कुल 1239 परीक्षा केंद्रों पर कम्पार्टमेंट परीक्षायें आयोजित हुईं, जिसमें करीब 98 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया।


CBSE Class 12th Compartment Result 2020:  ऐसे चेक करें रिजल्ट


स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।



स्टेप  2: डाउनलोड link परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।


स्टेप  3: रजिस्ट्रेशन संख्या / रोल नंबर दर्ज करें।


स्टेप  4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।


स्टेप 5:  अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।


 


Post Top Ad