पटना (मानवी मीडिया): राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी विधायक ददन सिंह पहलवान, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान और भागवान सिंह कुशवाहा समेत 15 बागी नेताओं को दल विरोधी काम करने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि दल विरोधी कार्यों में लिप्त रहने के कारण विधायक, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री समेत 15 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया गया है। जदयू से निष्कासित किए गए बागी नेताओं में डुमरांव के निवर्तमान विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुमारी गुप्ता तथा अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी शामिल हैं।पहले दी थी ये चेतावनी बता दें कि दोनों दलों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो कोई भी दूसरे दल से चुनाव लड़ रहे हैं, वे नाम वापसी के अंतिम दिन तक अपना नामांकन वापस ले लें। ऐसा नहीं होने पर पार्टी की ओर से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पहले चरण के लिए नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गई लेकिन इन 9 में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। इसे देखते हुए भाजपा ने नौ नेताओं और जेडीयू ने 15 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया
Post Top Ad
Tuesday, October 13, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
भाजपा के बाद जदयू की बड़ी कार्रवाई, NDA के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे 15 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
भाजपा के बाद जदयू की बड़ी कार्रवाई, NDA के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे 15 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.