बस्ती मे धान खरीद की तैयारी 10 अक्टूबर तक पूरी की जाय   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 2, 2020

बस्ती मे धान खरीद की तैयारी 10 अक्टूबर तक पूरी की जाय  

बस्ती (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बस्ती मे धान खरीद की तैयारी 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जायेगी ताकि खरीदने मे कोई परेशानी नही हो। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा है कि धान खरीद की समस्त तैयारी प्रत्येक दशा में 10 अक्टूॅबर तक पूर्ण कर ली जाये । जिले में धान खरीद 01 नवम्बर से 28 फरवरी 2021 तक होगी।उन्होने क्रय एजेन्सियों को 06 अक्टॅूबर तक परिवहन,हैण्डलिंग के लिए ठेकेदार नियुक्त करने का निर्देश दिया । जिले मे कुल 60 क्रय केन्द्र बनावाये गये है। धान की विक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यह पंजीकरण स्वयं अथवा किसी जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे से कराया जा सकता है।    इस वर्ष भी ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। इसलिए किसान वर्तमान में प्रयोग कर रहे मोबाईल नम्बर को ही अंकित कराये। पंजीकरण के लिए कम्प्यूटराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की फोटोकापी एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना बैंक खाता स्टेट बैंक में ही खुलवाये एंव आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी बरतें। किसान अपने एकल बैंक खाते का ही नम्बर पंजीकरण के समय दें किसान अपना धान मानक के अनुरूप अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर बेचने के लिए ले जाए। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1868 प्रति कुन्तल है। 


 


Post Top Ad