बरेली में सवा करोड़ रुपए बिजली चोरी मामले में  एसडीओ और जेई निलंबित   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 1, 2020

बरेली में सवा करोड़ रुपए बिजली चोरी मामले में  एसडीओ और जेई निलंबित  

बरेली (मानवी मीडिया): उततर प्रदेश केबरेली में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने एक कोल्ड स्टोर में सवा करोड़ रुपए की बिजली चोरी पकडे जाने के मामले में एसडीओ और जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पावर कारपोरेशन ने बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी है।प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार ने आज यहां कहा कि पिछले महीने बरेली के स्नेह कोल्ड स्टोरेज में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी पकडे जाने के बाद , इसकी जाँच पावर कारपोरेशन ने करायी गई। इसमें आंवला एसडीओ विजय कुमार कनौजिया और भूपेंद्र के सुशील कुमार दोषी पाए गए। उसके बाद आंवला एसडीओ विजय कुमार कनौजिया और भमोरा उपपेंद्र के जेई सुशील कुमार को निलंबित किया गया है। आंवला एसडीओ को बरेली चीफ इंजीनियर और जेई को बरेली में ग्रामीण वितरण खंड द्वितीय कार्यालय से संबद्ध किया गया है।    गंगवार ने कहा कि लाइन हानि कम करने और विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक सूचना के आधार पर अधीक्षक अभियंता ग्रामीण एस टी जलील के नेतृत्व में 26 अगस्त की रात में स्नेह कोल्ड स्टोरेज की जांच की गई। परिसर में 110 हॉर्स पावर कनेक्शन से बाईपास कर बिजली चोरी के सबूत मिले। टीम ने केबिल और मीटर उखाड़ कर कब्जे में ले लिया था और थाना भमौरा में एफआईआर दर्ज करा दी गई।  


Post Top Ad