बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के तहत 15,000 कुक्कुट ईकाईयां  स्थापित की जायेंगी   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के तहत 15,000 कुक्कुट ईकाईयां  स्थापित की जायेंगी  

लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग द्वारा संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्राविधानित 4.50 करोड़ रूपये की सहायता से 15,000 कुक्कुट ईकाईयां स्थापित की जायेंगी। इस बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति के लाभार्थियों के लिए स्वरोजगार का सृजन करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए गरीबों को कुपोषण से मुक्ति प्रदान करना है। पशुधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों का चयन कर उन्हें कुक्कुट पालन व्यवसाय अपनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा एक इकाई में लाभार्थी को 50 चूजों की आपूर्ति की जाती है जिसके अन्र्तगत रूपये 3,000 का पैकेज खर्च आता है। यह खर्च पूरी तरह अनुदान के रूप में किया जाता हैं। इस पैकेज में 50 चूजे, कुक्कुट आहार, औषधि, छप्पर का प्रबंध आदि की व्यवस्था सम्मिलित है।


Post Top Ad