बाराबंकी (मानवी मीडिया) विश्व पशु दिवस" प्रत्येक वर्ष 4 अक्टूबर को पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है! इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करता है । लघु उद्योग भारती अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने विश्व पशु दिवस पर ऐसे विचार प्रकट किए, और सरकार का कुछ निम्नलिखित बिन्दुओ पर सहयोग मांगा है #WorldAnimalDay के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों, जागरूकता अभियान और प्रसार का उद्देश्य निम्न लक्ष्यों को प्राप्त करना है:- 👉 पशुओं की स्थिति बेहतर करने और उनके कल्याण मानकों में सुधार करने के लिए! 👉 संवेदनशील प्राणी के रूप में जानवरों को पहचानें और उनकी भावनाओं का सम्मान करें! 👉 पशुओं को भी इंसानों के समान जीवन जीने और रहने के अधिकार के साथ भोजन का अधिकार है! 👉 पशु इंसानों के भोजन के लिए मांस नही है! उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन बाराबंकी से निवेदन है कि कृपया 4 अक्टूबर को पशुओं के सम्मान में राज्य के सभी बूचढखाने, मांस की दुकाने और पशुओं पर टेस्टिंग को बंद रखने के आदेश जारी करें!
Post Top Ad
Sunday, October 4, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
बाराबंकी::*विश्व पशु दिवस *पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने रखे अपने विचार
बाराबंकी::*विश्व पशु दिवस *पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने रखे अपने विचार
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.