बाराबंकी (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अभी जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सात माह बाद सोमवार को स्कूल खुलते ही एक स्कूल की दो छात्राएं पॉजिटिव मिली जिससे हड़कंप मच गया। इस दौरान अभिभावकों को बुलाकर दोनों छात्राओं को पहले जिला अस्पताल उसके बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया।छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की भी अब जांच होगी। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। स्कूल खुलते ही छात्राओं के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति है। बाराबंकी में पहले दिन पंजीकृत कुल छात्रों की अपेक्षा केवल 10 फीसदी ही स्कूल पहुंचे। विद्यालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए उनकी कक्षाओं का संचालन किया गया। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सीएमओ कार्यालय की टीम ने पहुंचकर पूरे स्टाफ व उपस्थित सभी छात्राओं की कोरोना की एंटीजन जांच की। जांच के बाद दो छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इससे हड़कंप मच गया। छात्राओं के अभिभावकों को सूचना देकर तत्काल स्कूल बुलाया गया। उनकी जिला अस्पताल में जांच कराने के बाद छात्राओं को होम आइसोलेट की सलाह के साथ घर भेज दिया गया।
Post Top Ad
Tuesday, October 20, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
बाराबंकी में स्कूल पहुंचते ही दो छात्राएं निकलीं कोरोना पॉजिटिव, सेनिटाइज कराया गया कॉलेज
बाराबंकी में स्कूल पहुंचते ही दो छात्राएं निकलीं कोरोना पॉजिटिव, सेनिटाइज कराया गया कॉलेज
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.