अयोध्या (मानवी मीडिया): भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बस अड्डा बनाया जायेगा तो निजी सार्वजनिक क्षेत्र की साझेदारी से तैयार होगा।यह बस अड्डा गोरखपुर बाइपास पर विकसित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि अभी पांच एकड़ जमीन पर बस अड्डा बना है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मानकाें के अनुसार इसे विकसित किया जायेगा । यह बस अड्डा आगामी चार दशक को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा। बस अड्डे के पीछे करीब पन्द्रह एकड़ जमीन है। इसी में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे को बनाने की तैयारी है जिसमें एक सौ से अधिक प्लेटफार्म होंगे और 130 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसे बनने में दो साल लगेंगे और करीब 400 करोड़ की लागत आएगी। राज्य सरकार का मानना है कि तीन साल में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आयेंगे। लिहाजा बड़े बस अड्डे की जरूरत होगी।
Post Top Ad
Tuesday, October 13, 2020
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बस अड्डा
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.