लखनऊ: (मानवी मीडिया) निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ० रोशन जैकब ने खनिजों का परिवहन करने वाले मुख्य मार्गों पर आरएफआईडी रीडर, बुलेट वेरीफोकल कैमरा, वाहनों के नंबर रीड करने हेतु एएनपीआर कैमरा युक्त चेक गेट्स स्थापित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होने निर्देश दिये हैं कि खनिजों के मुख्य परिवहन मार्ग पर मुख्य स्थानों पर जैसे पुलिस चैकी/थाना, चेक पोस्ट के निकट आईपी कैमरा लगाए जाए और इसे जनपद के कमांड सेंटर से इंटीग्रेट किया जाए। डाॅ० रोशन जैकब ने जारी दिशा निर्देशों मे कहा है कि जनपद मुख्यालय में एक मिनी कमाण्ड सेंटर स्थापित किए जाएं, जिससे खानों में लगे पीटीजेड कैमरा व वे ब्रिज इन्टीग्रेट रहेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं वीटीएस युक्त गश्ती वाहन ,जिसमें 24×7 के अनुसार प्रवर्तन टीम लगाया जाए, जिनके पास आरआईडीएफ हैंड हेल्ड रीडर मशीन भी हो। जारी दिशा-निर्देशों में उन्होंने कहा है कि तकनीकी अवसंरचनाओं से संबंधित कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी संस्था से कराया जा सकता है अथवा जनपद स्तर पर नियमानुसार क्रय प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यवाही की जा सकती है। वर्तमान में निदेशालय स्तर पर तकनीकी अवसंरचनाओं जैसे चेक गेट, माइन टैग आदि का कार्य यू० पी० डेस्को, (उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम) ,के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होने कहा है कि यह सभी व्यवस्थाएं जिला खनिज न्यास निधि से कराई जांय।
Post Top Ad
Wednesday, October 7, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
अवैध खनन/परिवहन पर सरकार की कड़ी नजर चेक पोस्टों पर लगेंगे आई0पी0 कैमरे जिलों में होगी मिनी कमाण्ड सेन्टर की स्थापना -डॉ० रोशन जैकब
अवैध खनन/परिवहन पर सरकार की कड़ी नजर चेक पोस्टों पर लगेंगे आई0पी0 कैमरे जिलों में होगी मिनी कमाण्ड सेन्टर की स्थापना -डॉ० रोशन जैकब
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.