औरंगाबाद (मानवी मीडिया): बिहार में औरंगाबाद जिले की उड़न दस्ता और स्टेटिक सर्विलांस टीम की छापेमारी में अब तक 24 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किये जाने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान गठित विशेष टीम ने 24 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद की है। इनमें सबसे अधिक 10 लाख रुपये नकद की बरामदगी ओबरा विधानसभा क्षेत्र से की गई है। इसके अलावा औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल छह लाख, रफीगंज से 5.23 लाख, कुटुंबा से 2.1 लाख, नवीनगर से 65 हजार रुपए जांच के दौरान बरामद किए गए हैं। बुधवार को ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सात लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया है। जोरवाल ने बताया कि अब तक जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा अब तक जिले में कुल 4813 लीटर शराब भी बरामद की गई है। अम्बा पुलिस ने गुरुवार को धनीबार गांव के समीप वाहन जांच के दौरान पन्द्रह लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर जांच चौकी बनाई गई है तथा जांच में किसी प्रकार की चूक नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी एसएसटी, एफएसटी द्वारा प्रतिदिन की गई जांच की रिपोर्ट भी प्राप्त हो रही है।
Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
औरंगाबाद में अब तक 24 लाख नकद बरामद, आचार संहिता उल्लंघन के 19 मामले दर्ज.
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.