अनंतनाग (मानवी मीडिया)-दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की शाम पुलिस अधिकारी मोहम्मद अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने इंस्पेक्टर अशरफ को केनालवन में उस समय गोली मार दी जब वह एक मस्जिद में नमाज अदा कर अपने घर वापस लौट रहे थे। अशरफ को घायल स्थिति में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने आस-पास के इलाकों में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है।
शहीद इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ भट्ट उधर, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में साेमवार को दोपहर के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शोपियां के मेल्होरा गांव में कासो अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल गांव के एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।