अमेरिका ने तिब्बत के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 15, 2020

अमेरिका ने तिब्बत के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त किया

वाशिंगटन (मानवी मीडिया) : अमेरिका ने तिब्बत में मानवाधिकार मामलों से संबंधित मुद्दों के लिए एक विशेष समन्वयक नियुक्त किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने यहां एक बयान में कहा, “मुझे लोकतंत्र ब्यूरो, मानवाधिकार और श्रम के सहायक सचिव रॉबर्ट ए डेस्ट्रो को तिब्बती मामलों का समन्वयक बनाये जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।”


पोम्पियों ने कहा कि विशेष समन्वयक चीन और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे तथा इसके साथ ही तिब्बत की धार्मिक और भाषाई पहचान की रक्षा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, “वह तिब्बती शरणार्थियों की मानवीय जरुरतों को पूरा करने और पहाड़ों में रहने वाले तिब्बती समुदायों में सतत आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के अमेरिकी प्रयासों का भी समर्थन करेंगे।”



 


 


Post Top Ad