शिमला (मानवी मीडिया)-हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में चंबा-तीसा मार्ग पर आज एक कार के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कल्हेल के समीप हुआ। पुलिस आज यहां मिली जानकारी के मुताबिक कार सुरंगानी से तीसा की ओर आ रही थी। जैसे ही कल्हेल के निकट पहुंचे तो चालक अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और कार में आग लग गई जिससे उनकी मौत हो गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान अध्यापक शम्मी लाल , कमरदीन, सीतो कुमारी तथा उसका बेटा कमल के रूप में हुई है। बताया गया है कि मां-बेटे ने बड़ोह से लिफ्ट ली थी। पुलिस अधीक्षक चंबा अरूण कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को तीसा अस्पताल लेकर गई है। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। पुलिस के अनुसार शम्मी लाल अपनी कार को लेकर तीसा से चंबा की तरफ जा रहे थे। उनके साथ कार में अमरदीन भी सवार थे। शम्मी लाल स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात थे जबकि अमरदीन लैब अटेंडेंट के पद पर तैनात थे। सीता देवी व टेक चंद ने कल्हेल से कुछ किमी पीछे ही लिफ्ट ली थी। दूसरी कार में सवार चालक को कोई चोट नहीं लगी और वह मौके से फरार हो गया।
Post Top Ad
Monday, October 19, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
ऐसे भी आती है मौत... जिस कार में लिफ्ट ली वही हुई हादसे की शिकार, 4 ने तोड़ा दम
ऐसे भी आती है मौत... जिस कार में लिफ्ट ली वही हुई हादसे की शिकार, 4 ने तोड़ा दम
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.