मुंबई (मानवी मीडिया) : भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन के बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर दिये गये बयान के बाद उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गयी है।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सासंद रवि किशन ने लोकसभा में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाया था और कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री ड्रग के लत की शिकार हो गई है। मामले में कई लोगों का नाम सामने आया है, इसलिए इसमें जांच होनी चाहिए। रवि किशन के बयान के बाद उन्हें कथित तौर पर धमकी भी मिली थी। अब रवि किशन को वाई प्ल्स सुरक्षा दी गयी है। सांसद रवि किशन ने सरकार द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, “पूजनीय महाराज , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाईप्लस श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।
Post Top Ad
Thursday, October 1, 2020
अभिनेता रविकिशन को मिली Y+ सुरक्षा
Post Top Ad
Author Details
.