आर एस एस  चीफ के चीन वाले बयान पर बोले राहुल गांधी- मोहन भागवत सच जानते हैं     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 25, 2020

आर एस एस  चीफ के चीन वाले बयान पर बोले राहुल गांधी- मोहन भागवत सच जानते हैं    

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा चीन पर दिए गए बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा है कि मोहन भागवत सच जानते हैं, लेकिन सामना करने से डरते हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है।  


दरअसल विजय दशमी के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चीन को लेकर बयान दिया था। संघ प्रमुख ने कहा था कि पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे चीन भारत के क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है। चीन के विस्तारवादी व्यवहार से हर कोई वाकिफ है। चीन कई देशों-ताइवान, वियतनाम, यू.एस., जापान और भारत के साथ लड़ रहा है। लेकिन भारत की प्रतिक्रिया से चीन घबरा गया है।  


राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'अंदर ही अंदर भागवत सच जानते हैं। वह सिर्फ इसका सामना करने से डरते हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दे दी है।'गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में अप्रैल महीने से भारत-चीन के बीच सीमा विवाद जारी है। दोनों देशों की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात हैं। जून महीने में दोनों सेनाएं गलवान घाटी में आमने-सामने की स्थिति में आ गई थीं, जिसके बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, अगस्त महीने में भी चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जोकि नाकाम रही थी। 


Post Top Ad