(मानवी मीडिया) मंगलवार यानि आज एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटेगी और सौर मंडल में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा और अपने उज्जवल नारंगी रंग में चमकता हुआ दिखाई देगा। ज्योतिष शोधार्थी और एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान रिसर्च पुस्तक के लेखक गुरमीत बेदी ने बताया कि अद्भुत बात यह होगी कि इस दिन मंगल सूर्य के विपरीत होगा और पृथ्वी सीधे मंगल और सूर्य के बीच स्थित होगी।
इससे धरती और सूर्य के साथ मंगल ग्रह एक सीध में दिखाई देंगे। गुरमीत बेदी के अनुसार जो लोग इस बार इस खगोलीय घटना को और इस अद्भुत नजारे को सौरमंडल में देखने से चूक जाएंगे, उन्हें फिर 15 साल और इंतजार करना पड़ेगा और ऐसा नजारा 11 सितंबर 2035 में ही देखने को मिलेगा। मंगलवार को मंगल ग्रह को अपनी आंखों से भी देख पाएंगे। गुरमीत बेदी ने बताया कि सबसे विहंगम व सबसे अद्भुत नजारा यह भी होगा कि मंगलवार को शाम के समय जब पश्चिम में सूर्य अस्त हो रहा होगा तो पूर्व में मंगल उदय हो रहा होगा।
गुरमीत बेदी के अनुसार विज्ञान की भाषा में इस खगोलीय घटना को मार्स एट अपोजिशन कहा जाता है। सूर्य, पृथ्वी और मंगल इन तीनों ग्रहों का एक साथ सीधी लाइन में आना खगोल विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए सचमुच में एक यादगार दिन रहेगा। मंगल ग्रह आधी रात तक दक्षिण दिशा में चला जाएगा और यदि आपके पास एक हाई क्वालिटी का टेलीस्कोप है तो आप ग्रह की सतह की एक झलक पा सकेंगे।