आगरा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज क्षेत्र में रविवार को एक मकान में हुए भीषण विस्फोट के कारण मकान की धवस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक (सिटी) बोत्रे प्रमोद रोहन के अनुसार शाहगंज के आजमपाड़ा निवासी शेरु के घर में आज दोपहर करीब पौने एक बजे अचानक धमका हो गया जिसमें मकान की छत गिर गई और आग लग गई। हादसे में 20 वर्षीय फरमान, 24 वर्षीय शेरु और 28 वर्षीय शकील की मृत्यु हो जबकि 12 साल की आसमा, 13 वर्षीय छोटे, आठ साल का असद और 50 वर्षीय पच्चा घायल हो गये। विस्फोट इतना शक़्तिशाली था कि मृतकों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां जुट गई। उन्होंने बताया गया है प्रथम दृष्टया रसोई गैसे सिलेंडर में रिसाव से आग लगी में वहां रखे पटाखों में धमाका हो गया। विस्फोट के कारण आस-पास के मकानों की दीवार में दरार आ गई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चमन मंसूरी के नाम मुगल फायरवर्क्स के नाम से पटाखे एवं आतिशबाजी का लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हादसे की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
Post Top Ad
Sunday, October 18, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
आगरा: शाहगंज इलाके में स्थित मकान में भीषण विस्फोट, तीन लोगों के उड़े चिथड़े- कई बच्चे घायल
आगरा: शाहगंज इलाके में स्थित मकान में भीषण विस्फोट, तीन लोगों के उड़े चिथड़े- कई बच्चे घायल
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.