पटना (मानवी मीडिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ 12 सभाएं करेंगे। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी रैली संयुक्त रूप से राजग की होगी। इन सभी रैली में मोदी के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता भी मौजूद रहेंगे। मोदी की कुल 12 रैली होगी। फडणवीस ने कहा कि पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी। इसी तरह 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में तथा 03 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा, फारबिसगंज और अररिया में होगी। भाजपा के चुनाव प्रभारी ने कहा कि संबंधित जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रैली में कितने लोग आएंगे इसकी जांच करेगा। रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कुर्सी और मास्क की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। रैली स्थल के आसपास के 15 से 20 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के पांच बड़े मैदानों में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे ताकि करीब 100 जगहों पर एक साथ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोदी का भाषण सुन सकें। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसके लिए तकनीक का सहारा लिया गया है।
Post Top Ad
Friday, October 16, 2020
Home
राष्ट्रीय
23 से प्रधानमंत्री मोदी संभालेंगे बिहार में NDA की कमान, करेंगे 12 जनसभाएं; कब-कब और कहां- देखें पूरा सूची
23 से प्रधानमंत्री मोदी संभालेंगे बिहार में NDA की कमान, करेंगे 12 जनसभाएं; कब-कब और कहां- देखें पूरा सूची
Post Top Ad
Author Details
.