नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- जिन विद्यार्थियों ने नीट का एग्जाम दिया है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है। नीट का रिजल्ट 16 अक्तूबर को आएगा। उक्त जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। निशंक ने ट्वीट में बताया कि 16 अक्तूबर को नीट का रिजल्ट आएगा और जल्द ही रिजल्ट के सही समय की जानकारी दे दी जाएगी। पहले यह रिजल्ट 12 अक्टूबर यानि आज जारी होना था लेकिन अब 16 अक्टूबर को आएगा केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा- छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखा, इसलिए कराई ..देशभर में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए आयोजित ऑल इंडिया NEET परीक्षा इस वर्ष 13 सितंबर को कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद NTA ने एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी की और उम्मीदवारों को इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया।
सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई जिसके आधार पर ही परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया गया, ऐसे में इस साल विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मुफ्त परिवहन और आवास की घोषणा की गई थी। बताया जा रहा है कि नीट रिजल्ट की घोषणा के साथ या उससे पहले फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। वहीं, कोरोना संक्रमित होने व कंटेनमेंट जोन में रहने की वजह से जिन छात्रों की नीट की परीक्षा छूट गई थी, वह अब 14 अक्तूबर को संपन्न होगी। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों को 14 अक्तूबर को परीक्षा देने की इजाजत दी है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीट परीक्षा का रिजल्ट सोमवार व मंगलवार तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्तूबर को जारी होगा।16 अक्तूबर को जारी होगा नीट का रिजल्ट ।