कीव (मानवी मीडिया): यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में 3 सैन्य पायलट तथा कोझेदुब वायुसेना संस्थान के जवान सवार थे। दुर्घटना के समय विमान में चालक दल के सात सदस्यों सहित 27 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।यूक्रेन में एयरफोर्स का विमान हुआ हादसे का शिकार, 22 की मौत महाभियोजक कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अभी तक 25 लोगों की मौत हुई है तथा दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।"प्रांतीय गवर्नर ओलेक्सी कुचर के अनुसार यह दुर्घटना विमान का इंजन फेल होने की वजह से हुई। उन्होंने कहा, "जैसा कि मुझे सूचना मिली है कि पायलट ने दुर्घटना से पहले इंजन फेल होने की सूचना दी थी। अभी तक यह स्पष्ट है कि इसके बाद क्या हुआ। इसका खुलासा जांच के बाद होगा। उन्होंने कहा, "हम पूरी परिस्थिति और दुर्घटना की वजहों का पता लगाने के लिए तत्काल एक आयोग का गठन कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री को संबंधित निर्देश दिए हैं। एक जांच दल पहले से ही मौके पर काम कर रहा है। कल मैं खार्किव क्षेत्र में जाऊंगा।'
Post Top Ad
Saturday, September 26, 2020
यूक्रेन में बड़ा हादसा : मिलिट्री कैडेट्स को ले जा रहा विमान Crash, 25 लोगों की मौत
Tags
# राष्ट्रीय
About Manvi media
राष्ट्रीय
Tags
राष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.