प्रयागराज (मानवी मीडिया): गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध निर्माण के ढ़हाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुल्दबाद के चकिया स्थित अतीक अहमद के निवस को पिछले दिनों प्रयागराज विकास प्राधिकरण (प्रविप्रा) ने जमींदोज करा दिया था। मोहम्मद सद्दाम के फेसबुक प्रोफाइल पर मोहम्मद गुलाम और राघवेन्द्र ने अतीक के अवैध निर्माण ढ़हाए जाने को लेकर पोस्ट किया था। उसी पोस्ट पर धीरू यादव ने मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होने बताया कि इस टिप्पणी का कुछ लोगों ने स्क्रीन शॉट बनाया और फिर उसे प्रिंट करवाकर कई जगह फेंक दिया। अटाला चौकी प्रभारी बलवंत का दावा है कि रोशनबाग क्षेत्र में गश्त के दौरान एक कागज उन्हे भी मिला जिसके आधार पर उन्होने खुल्दाबाद थाने में आईटी एक्ट समेत अन्य दूसरे धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होने बताया कि इस मामले में तीन दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। गौरतलब है प्रविप्रा ने अतीक अहमद के सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, धूमनगंज, सिविल लाइंस और झूंसी के कटका में कई सौ करोड रूपये मूल्य के अवैध निर्माण का ध्वस्त कर दिया है और कई संपत्तियों को कुर्की कर लिया है। प्राधिकारण और पुलिस प्रशासन अतीक के नजदीकियों के अवैध रूप से निर्मित भवनों पर भी बुलडोजर चलवा रही है। अतीक और उनके नजदीकियों की कई अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है।
Post Top Ad
Sunday, September 27, 2020
योगी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.