व्हाट्सएप  में आया एस्पायरिंग मीडिया फीचर, एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगी फोटो और वीडियो     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

व्हाट्सएप  में आया एस्पायरिंग मीडिया फीचर, एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगी फोटो और वीडियो    

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। एंड्रॉएड के लिए व्हाट्सएप 2.20.201.6 बीटा वर्जन में नए फीचर ‘Expiring Media'की झलक देखने को मिली है। इस फीचर में यूजर्स को भेजी गई मीडिया फाइल्स जैसे इमेज़, वीडियो और GIF को एक बार देखने के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाती हैं। WhatsApp Web  बीटा वर्जन में इस फीचर को देखने के बाद इस बात की जानकारी मिली है कि जल्द ही ये फीचर आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि ये फीचर किस तरह काम करेगा।WABetaInfo ने इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त करने वाले यूजर्स को पॉप-अप नोटिफिकेशन के जरिए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर की जानकारी देगा। इस पॉप-अप में यूजर को  ये लिखा दिखेगा जिसका मतलब है यह मीडिया फाइल चैट छोड़ते ही गायब हो जाएगी। ये कुछ-कुछ स्नैपचैट जैसा है, जहां यूजर के चैट से बाहर निकलते ही चैट गायब हो जाती है।


हालांकि एंड यूज़र्स के लिए यह फीचर विज़िबल नहीं है। लेकिन, पहले सामने आई जानकारी के लिहाज़ से इस फीचर में प्रगति हो रही है, उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में इसे कम से कम बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।जो फीचर अभी सामने आया है ये अभी बीटा वर्जन का हिस्सा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये फीचर अभी तैयार हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले समय में बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जाया सकता है। आपको बता दें स्नैपचैट के अलावा इंस्टाग्राम में इस तरह का एक फीचर है जिसमें आप इंस्टैंट फोटो और वीडियो भेजते हैं और यूजर के देखने क बाद वो फाइल अपने आप गायब हो जाती है। 


Post Top Ad