वडोदरा (मानवी मीडिया): गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा वडोदरा के बावामनपुरा इलाके में हुआ। वडोदरा के फायर एंड इममरेजेंसी सर्विस डिमार्टमेंट की ओर से मलबा हटाने के लिए अभियान चलाया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत के मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं। इमारत गिरने से आसपास खड़े वाहनों को नुकासन पहुंचा है। अभी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे में से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। बचाए गए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत 30 साल पुरानी है, इसका रेनोवेशन का काम चल रहा था। लोकल प्रशासन के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के 30 कर्मचारी पहुंच चुके हैं। हादसे में घायल दो लोगों को SSG अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हादसे से महीना भर पहले अहमदाबाद में एक कमर्शल बिल्डिंग ढह गई थी। इस हादसे में भी एक शख्स की मौत हुई थी। बताया गया था बिल्डिंग में तीन लोग दबे हैं, जिनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई।