सारा, श्रद्धा और दीपिका से पूछताछ के बाद NCB बोली- किसी को नहीं भेजा है दोबारा समन     - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

सारा, श्रद्धा और दीपिका से पूछताछ के बाद NCB बोली- किसी को नहीं भेजा है दोबारा समन    

मुंबई (मानवी मीडिया): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की तीन बड़ी हस्तियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से लगभग 5.30 घंटे, सारा अली खान से 4 घंटे और लगभग इतनी ही देर श्रद्धा कपूर से सवाल जवाब किया। फिलहाल तीनों से एनसीबी की पूछताछ खत्म हो गई है और तीनों अपने घर रवाना भी हो चुकी हैं। पूछताछ के बाद एनसीबी ने कहा कि इनमें से किसी को भी दोबारा समन नहीं किया गया है।श्रद्धा-सारा-दीपिका   एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र) मुशा अशोक जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज करिश्मा प्रकाश, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का बयान रिकॉर्ड किया गया है। एक व्यक्ति क्षितिज प्रसाद जिनसे पूछताछ हो रही थी उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। कल उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।'सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान पादुकोण का आमना-सामना उनकी प्रबंधक करिश्मा प्रकाश से भी कराया गया। सूत्रों ने कहा कि प्रकाश के वाट्सऐप चैट मादक द्रव्य निरोधी एजेंसी के रडार पर हैं, जिनमें कथित तौर पर डी नाम के शख्स के साथ ड्रग्स को लेकर उनकी कथित बातचीत भी हैं। एनसीबी के अतिथिगृह के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित अतिथि गृह में सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर पहुंचीं दीपिका दोपहर बाद तीन बजकर 50 मिनट के करीब यहां से निकलीं। एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश दोनों को तीन बजकर 40 मिनट के करीब घर जाने की इजाजत दे दी गई। अतिथिगृह से पहले करिश्मा प्रकाश बाहर आईं और उसके बाद दीपिका बाहर निकलीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों से अलग-अलग रवाना हुईं।  वहीं, इस मामले में NCB की ओर से शितिज रविप्रसाद को गिरफ्तार किया है। एक तरह जहां क्षितिज को फ़िल्म मेकर करण जोहर का करीबी कहा जा रहा है तो वहीं कारण जोहर ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि क्षितिज पर लगने वाले आरोपों का धर्मा प्रोडक्शन या उनसे कोई लेना देना नहीं है। इस पूरे मामले में जारी पूछताछ के आधार पर ही अबतक इतने लोगों से NCB ने पूछताछ की है। अब यह देखना होगा कि क्या बॉलीवुड से जुड़े और लोगों से भी पूछताछ की जाएगी या इनमें से किसी को वापस पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं।   


Post Top Ad