अमृतसर (मानवी मीडिया)-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का वार्षिक बजट इजलास आज एसजीपीसी के मुख्य कार्यालय तेजा सिंह समुद्री हाल में आयोजित किया गया। सेवा सिंह सेखवां एवं बलविंदर सिंह बैंस द्वारा खूब हंगामा किया गया। शोर शराबे के बीच इजलास समापन की घोषणा कर दी गई। हंगामे के दाैरान कई सदस्यों ने विरोध जताते हुए कहा कि बजट की प्रतियां ही उन्हें नहीं मिली हैं तो वह चर्चा किस पर करेंगे। इसे लेकर भी एसजीपीसी के कई सदस्यों ने रोष जताया। इजलास के दाैरान एसजीपीसी द्वारा 9 अरब 81 करोड़ 94 लाख रुपये का बजट पेश किया गया। पिछली बार के मुकाबले ये बजट करीब 3 अरब रुपए कम है। पिछली बार यह बजट 12 अरब 30 करोड़ 30 लाख रुपये का था। बजट पर भले ही सर्वसम्मति से मुहर लगी, लेकिन इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। बजट इजलास हर साल मार्च में आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना के कारण इसे सितंबर में आयोजित किया गया। इजलास के दाैरान पारित किए गए बजट में एसजीपीसी की शताब्दी एवं अन्य शताब्दियां मनाने के लिए कमेटी के बजट में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार रुपए रखे गए हैं।
Post Top Ad
Monday, September 28, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
पंजाब ::कोरोना की मार के बावजूद SGPC का 9 अरब 81 करोड़ 94 लाख रुपये का बजट पास, हंगामा
पंजाब ::कोरोना की मार के बावजूद SGPC का 9 अरब 81 करोड़ 94 लाख रुपये का बजट पास, हंगामा
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.