लखनऊ (मानवी मीडिया) कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 172 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 172 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 123 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 49 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -36116 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -29154 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -6962
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4806 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 183 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 05222610145
आज कुल 853रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 10626 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज आशियाना 29, इंदिरा नगर 48, आलमबाग 23, ठाकुरगंज 11, तालकटोरा 14, हसनगंज 18, गोमती नगर 49, हजरतगंज 20, मड़ियांव 21, रायबरेली रोड 30, अलीगंज 26, जानकीपुरम 22, महानगर 18 चौक 26 चिनहट 14, नाका 15, विकासनगर 10, वृन्दावन योजना 12, गोमतीनगर विस्तार 11, सुशान्त गोल्फ सिटी 10, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 17 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 11 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 6 जनपद पीलीभीत 1 जनपद बाराबंकी 2 जनपद. सीतापुर 1 जनपद प्रतापगढ़ 1 जनपद मऊ 1