लखनऊ (मानवी मीडिया)आज कुल 1039 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।r आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 10619 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज आशियाना 23, इंदिरा नगर 42, आलमबाग 18, ठाकुरगंज 13, तालकटोरा 24, हसनगंज 10, गोमती नगर 52, हजरतगंज 17, मड़ियांव 13, रायबरेली रोड 35, अलीगंज 13, पारा 11, जानकीपुरम 14, महानगर 16, चौक 32 चिनहट 21, विकासनगर 11, वृन्दावन योजना 12, कैंट 15, सरोजिनी नगर 13 ,गोमती नगर विस्तार 11इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज 27.09.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 151 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 151 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 109 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 42 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -37079 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -31021 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -6052 ---------------------------------- आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4388 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 193 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 05222610145 आज दिनांक 27.9.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 7 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 3 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 4 जनपद प्रयागराज 1 जनपद सीतापुर. 1 जनपद. हरदोई 1 जनपद अमेठी 1
Post Top Ad
Sunday, September 27, 2020
लखनऊ, CMO 27 सितम्बर 2020
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.