गोरखपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले मे पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 94 नये मरीज मिलने के बाद संख्या बढकर 14873 हो गयी है। इस दौरान दो कोरोना मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतको की सख्या बढकर 232 पहुंच गई।आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को बताया कि कि अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकडा 14873 पहुंच गया है। इनमें से 13335 स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 1306 है जो जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इस दौरान बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के चार कर्मचारी भी पाजटिव आये हैं। गोरखपुर जिले में दो माह बाद इस दौरान एक दिन में पहली बार संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आयी है। स्वास्थ विभाग का मानना है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और कोरोना मुक्त होने की दिशा में जिला तेजी से आगे बढ रहा है।
Post Top Ad
Sunday, September 27, 2020
गोरखपुर में कोरोना के 94 नये मरीज
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.