नई दिल्ली (मानवी मीडिया): गूगल मीट के यूजर्स 30 सितंबर से असीमित समयावधि के लिए वीडियो मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समय सीमा के लिए निर्धारित कर दिया गया है।मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट तक निर्धारित गूगल मीट के फ्री वर्जन में अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समय सीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया जाएगा, हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया क्योंकि महामारी के चलते अधिक से अधिक संख्या में लोग घर से काम कर रहे थे। 30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की अनुमति होगी। गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, “प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे।
Post Top Ad
Sunday, September 27, 2020
Home
बिजनेस
गूगल मीट यूजर्स ध्यान दें, इस तारीख से फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट निर्धारित
गूगल मीट यूजर्स ध्यान दें, इस तारीख से फ्री वर्जन में मीटिंग की समय सीमा 60 मिनट निर्धारित
Post Top Ad
Author Details
.