घर मे रह कर करे वृक्षारोपण प्रकृति को दे अपना योगदान* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 27, 2020

घर मे रह कर करे वृक्षारोपण प्रकृति को दे अपना योगदान*

लखनऊ (मानवी मीडिया) वैश्विक महामारी कोविड-19 जिससे आज पूरी दुनिया लड़ रही है, तमाम सरकारे चिकित्सालय डट कर इसका सामना कर रहे है, शहरो में आवाजाही पर पूर्णतः रोक नही है पर डर का माहौल अपनी जगह बनाए हुए है, जिस बीच लखनऊ के कुछ युवाओ ने खुद के साथ  पर्यावरण को भी बचाने का संकल्प करते हुए वृक्षारोपण अभियान सप्ताह का आयोजन किया जिसमें देश भर के हर वर्ग ने प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई जिसको सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा किया गया व लोगो ने उनके कार्य को खूब सरहाया।   *कैसे मना रहे है वृक्षारोपण अभियान सप्ताह कब हुई इसकी शुरुवात*  लखनऊ की साहित्यिक योगदान देने वाली संस्था द पोएट्स हाउस फाउंडेशन ने पर्यावरण की बेहतरी के लिए शुरू किया वृक्षारोपण अभियान सप्ताह जिसकी शुरुवात 26 तारीख से की गई है, यह वृक्षारोपण अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। द पोएट्स हाउस ने यह वृक्षारोपण अभियान को ऑनलाइन शुरू किया है जिसमे लोगो को अपने आस पास या अपने घर के बगीचे, स्कूल व आस पास के स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपना योगदान दे सकते है। *इस तरह आप भी बन सकते है अभियान का हिस्सा* द पोएट हाउस के फाउंडर आशीष ने हमे बताया कि 02 अक्टूबर को हम सभी गाँधी जयंती मनाएंगे, जो हमारे देश के राष्ट्रपिता “महात्मा गाँधी जी" की जन्म जयंती है और आशा करते है कि एक दिन हमारे छोटे- छोटे अच्छे कर्मों के साथ हम सभी भारत को गाँधी जी के सपनों का भारत बनाने में सफल हो पाएंगे। तो इसी सोच के साथ आईये हम और आप मिलकर एक छोटा सा कदम उठाएं और 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक द पोएट्स हाउस फाउंडेशन के वृक्षारोपण अभियान सप्ताह का हिस्सा बनें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे साथ हाथ मिलाएँ और इस सप्ताह में अपने घर, स्कूल, बगीचे, या अपने आस-पास के किसी भी स्थान पर वृक्षारोपण करें। हमारे वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनने के लिए इन सरल चरणों का पालन करें: -  1. एक पौधा लगायें।  2. पौधे के साथ अपनी एक तस्वीर खींचें। 3. हमें +91-9807474746 (व्हाट्सप्प) https:/wa.me/919807474746 पर भेजें या आप उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर पोस्ट कर के हमें @thepoetshouse पर टैग भी कर सकते हैं।


Post Top Ad