गौतमबुद्ध की जन्मस्थली पर स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही शुरू   - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

गौतमबुद्ध की जन्मस्थली पर स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही शुरू  

सिद्धार्थनगपर (मानवी मीडिया): दुनिया को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु में स्थित स्तूप के करीब छह महीने के बाद पर्यटकों के लिये खुलने के बाद स्थानीय लोगों को तांता लगा हुआ है।वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लाकडाउन के चलते केंद्रीय पुरातत्व विभाग के नियंत्रण वाली धार्मिक धरोहर को पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। दर्शन के लिए खुलने के बाद यहां विदेशी पर्यटकों की जगह स्थानीय लोग पार्क में घूमने के लिए आ रहे हैं। लॉक डाउन की बंदिश खत्म होने से अब छह महीने बाद स्तूप को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है हालांकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में रोक के चलते यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है जिससे जन्मस्थली पूरी तरह वीरान पड़ी है। नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित इस स्तूप के खुलने के बाद अब स्थानीय लोग सुबह शाम यहां घूमने के लिए आने लगे है।


Post Top Ad