नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : देश में शनिवार को डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी कटौती की गई। देश के चार बड़े महानगरों में आज डीजल की कीमत में 15 से 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि पेट्रोल के दाम लगातार चार दिन से स्थिर हैं ।डीजल की कीमत शुक्रवार को भी 17 से 20 पैसे प्रति लीटर कम की गई थी। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 70.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा और डीजल 18 पैसे कम होकर 77.36 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल का दाम 16 पैसे कम होकर 74.46 रुपये प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर टिकी रही जबकि डीजल 15 पैसे घटकर 76.40रुपये प्रति लीटर रह गई।
Post Top Ad
Saturday, September 26, 2020
डीजल के दाम में लगातार कटौती
Post Top Ad
Author Details
.