बन्द होगें शहीद पथ के अवैध कट,लगाये जायेंगे साइनेज बोर्डः-* *चौराहों पर बनाये जायेगें फ्री लेफ्ट टर्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

बन्द होगें शहीद पथ के अवैध कट,लगाये जायेंगे साइनेज बोर्डः-* *चौराहों पर बनाये जायेगें फ्री लेफ्ट टर्न

लखनऊः (मानवी मीडिया)   मण्डलायुक्त  रंजन कुमार के निर्देशन में अपर आयुक्त प्रशासन  रण विजय यादव की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें पुलिस उपायुक्त यातायात  पूणेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त  राकेश कुमार यादव, आर0टी0ओ0 आर0पी0 द्विवेदी, परियोजना निदेशक NHAI  एन0एन0 गिरि, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0  जे0के0 बांगा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा अवगत कराया गया कि चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग सम्बन्धी उल्लघन करने के कारण बायें या दाहिने दिशा में जाने वाले वाहन भी लेन बाधित होने के कारण अनावश्यक खड़े रहते है तथा वायु प्रदूषण में वृद्धि करते है तथा सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा अचानक लेन बदलना है,बार-बार लेन बदलना, बिना संकेत दिए लेन बदलना, इसके लिये यह आवश्यक है कि लेन को परिभाषित करते हुए अंकित किया जायें। उपरोक्त के सम्बन्ध में यातायात पुलिस, परिवहन, NHAI, नगर निगम व PWD को शहीद पथ व शहर की सड़कों का एक संयुक्त सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गयें, जिसमें अवैध कट, सर्विस लाइन, चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न आदि की समीक्षा करते हुए।  अपर आयुक्त ने कहा कि चौराहों पर जहां जगह उपलब्ध है वहां पर फ्री लेफ्ट टर्न बनाये जाने, चौराहों पर, फ्री लेफ्ट टर्न,नो चेन्जिग लाइन के बोर्ड लगवाये जाने, जो भी अनावश्यक कट है उनको बन्द कराया जाने, रोड़ मार्किंग कराये जाने, साइनेज बोर्ड लगवाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायें।


 


 


Post Top Ad