चंडीगढ़ (मानवी मीडिया)- बहिबल कलां गोलीकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने इस मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और आईजी परमराज सिंह उमरानंगल को नामजद किया है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने फरीदकोट के जिला एवं सेशज कोर्ट में इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है और अब कभी भी इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 12 अक्टूबर 2015 को फरीदकोट जिले के गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई थी। इसके बाद रोषस्वरूप सिख संगठनों और समुदाय की संगत ने कोटकपूरा और बरगाड़ी से सटे गांव बहबल कलां में धरने दिए थे। 14 अक्टूबर 2015 को बहबल कलां के धरने के दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में गांव नियामीवाला के दो लोगों की मौत हो गई थी। उधर, सैनी से सोमवार को मटौर थाने में मुल्तानी अपहरण और हत्या मामले में एसआईटी पूछताछ हुई। इससे पहले सैनी अपने वकील के साथ जांच में शामिल होने के लिये थाने पहुंचे। वहां उनकी गाड़ी को थाने के ही बाहर रुकवा दिया गया। सैनी से करीब 5 घंटे पूछताछ की गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को एसआईटी (सिट) द्वारा जांच में शामिल होने के लिए दोबारा 28 सितंबर के लिए नोटिस भेजा गया था। पुलिस द्वारा सुमेध सैनी के चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित घर के बाहर उक्त नोटिस चस्पा कर दिया गया था।
Post Top Ad
Monday, September 28, 2020
बहिबल कलां गोलीकांडः पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और उमरांनगल नामजद
Tags
# राष्ट्रीय
About Manvi media
राष्ट्रीय
Tags
राष्ट्रीय
Post Top Ad
Author Details
.