Post Top Ad
Sunday, August 23, 2020
Home
राष्ट्रीय
यूट्यूब से सीखा था बम बनाना ISIS आतंकी यूसुफ की पत्नी का बड़ा खुलासा,, ******************** रविवार 23 अगस्त2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है। उसकी पत्नी आयशा ने बताया कि यूसुफ ने ये सब पैसों के लिए नहीं किया है। उसने कहा कि शायद यूसुफ ने बम बनाना यूट्यूब पर सीखा है। जानकारी के मुताबिक यूसुफ मुस्तक जब तक गल्फ कंट्रीज और भारत में काम करता था, तब तक सामान्य युवक था, लेकिन कमर में चोट लगने के बाद 2 साल तक वह बेकार रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह वाट्सऐप और यूट्यूब पर व्यस्त रहने लगा और मौलाना की तकरीरों का दिवाना हो गया और फिर आतंकी बन गया। संदिग्ध ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से ... एक चैनल से बातचीत के दौरान यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि दुबई और सऊदी अरब में 13-14 साल पहले तक यूसुफ POP का काम करता था। बिना दस्तावेज के वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद उसने हैदराबाद और मुंबई में भी काम किया। काम के दौरान ऊंचाई से गिरने पर कमर में चोट लग गई। जिस वजह से 2 साल से बलरामपुर में घर पर ही था। यूसुफ के पिताउसके पिता ने बताया कि कई कई घंटों तक वह मोबाइल में मौलानाओं की तकरीरें सुनता रहता था। शायद इन्हीं भड़काऊ तकरीरों के प्रभाव में अबु युसुफ आया। पत्नी आयशा ने खुलासा किया है कि उसे अपने पति की गलत राह की जानकारी हो गई थी और उसने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन मुस्तकीम उसे समझाने पर मारता पीटता था। इतना ही नहीं, किसी को कुछ भी ना बताने की धमकी देता था। पिता कफील अहमद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि वह इस तरह के कामों में शामिल था। वह जो कर रहा था वो गलत है, लेकिन फिर भी मैं चाहता हूं कि उसे माफ कर के एक मौका दिया जाए। अगर मुझे उसके आतंकी होने के बारे में जानकारी होती तो मैं उसे घर छोड़कर जाने के लिए कह देता। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇👇
यूट्यूब से सीखा था बम बनाना ISIS आतंकी यूसुफ की पत्नी का बड़ा खुलासा,, ******************** रविवार 23 अगस्त2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ की पत्नी ने बड़ा खुलासा किया है। उसकी पत्नी आयशा ने बताया कि यूसुफ ने ये सब पैसों के लिए नहीं किया है। उसने कहा कि शायद यूसुफ ने बम बनाना यूट्यूब पर सीखा है। जानकारी के मुताबिक यूसुफ मुस्तक जब तक गल्फ कंट्रीज और भारत में काम करता था, तब तक सामान्य युवक था, लेकिन कमर में चोट लगने के बाद 2 साल तक वह बेकार रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह वाट्सऐप और यूट्यूब पर व्यस्त रहने लगा और मौलाना की तकरीरों का दिवाना हो गया और फिर आतंकी बन गया। संदिग्ध ISIS आतंकी अबू यूसुफ के घर से ... एक चैनल से बातचीत के दौरान यूसुफ के पिता कफील अहमद ने कहा कि दुबई और सऊदी अरब में 13-14 साल पहले तक यूसुफ POP का काम करता था। बिना दस्तावेज के वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद उसने हैदराबाद और मुंबई में भी काम किया। काम के दौरान ऊंचाई से गिरने पर कमर में चोट लग गई। जिस वजह से 2 साल से बलरामपुर में घर पर ही था। यूसुफ के पिताउसके पिता ने बताया कि कई कई घंटों तक वह मोबाइल में मौलानाओं की तकरीरें सुनता रहता था। शायद इन्हीं भड़काऊ तकरीरों के प्रभाव में अबु युसुफ आया। पत्नी आयशा ने खुलासा किया है कि उसे अपने पति की गलत राह की जानकारी हो गई थी और उसने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन मुस्तकीम उसे समझाने पर मारता पीटता था। इतना ही नहीं, किसी को कुछ भी ना बताने की धमकी देता था। पिता कफील अहमद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि वह इस तरह के कामों में शामिल था। वह जो कर रहा था वो गलत है, लेकिन फिर भी मैं चाहता हूं कि उसे माफ कर के एक मौका दिया जाए। अगर मुझे उसके आतंकी होने के बारे में जानकारी होती तो मैं उसे घर छोड़कर जाने के लिए कह देता। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇👇
Post Top Ad
Author Details
.