सुशांत सिंह केस में: अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्‍स गैंग पर NCB ने दर्ज किया मामला, ****************************** बृहस्पतिवार 27 अगस्त 2020 | मुंबई (मानवी मीडिया)- सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज नया मोड़ सामने आ रहा है। कभी हत्या और कभी ड्रग की साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसी आशंका के बीच आज नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो NCB ने सुशांत मामले में केस दर्ज कर लिया है। एजेंसी ने 20, 22, 27, 28, 29 नारकोटिक ड्रग्‍स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्‍टेंसेस (NDPS) एक्‍ट के तहत रिया के 'ड्रग सर्किल' के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस रजिस्‍टर हुआ है।बता दें, जिन-जिन लोगों के नाम ED की FIR में थे, उनके खिलाफ NCB ने केस दर्ज किया है। इसमें रिया के भाई समेत अन्य लोग शामिल हैं। ऐसे में अब एजेंसी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, जया साहा, श्रुति मोदी और पुणे निवासी गोवा में सक्रिय शख्स गौरव आर्या और दूसरे ड्रग डीलरों का रेकॉर्ड खंगाला जाएगा। दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशन्स यूनिट मुंबई NCB के साथ मिलकर सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच करेगी। सूत्रों की मानें तो NCB ने इस सिलसिले में मीटिंग भी बुलाई है। मीटिंग में रिया पर लगे सभी आरोपों पर जांच करने पर फैसला हुआ है। ड्रग एंगल के लिहाज से कई ऐसे पहलू हैं जिन पर अब जांच की जाएगी, उन पहलुओं की बात करें तो ये समझने की कोशिश की जाएगी कि आखिर रिया किन ड्रग पेडलर्स के टच में थीं। रिया ने कब और कहां पार्टियां की थीं? एक्ट्रेस कौन-कौन से होटल में गई थीं? कितनी बार उन्होंनो बाहर ट्रैवल किया था। मिली जानकारी के अनुसार रिया ने 17 अप्रैल को मिरांडा सुशी नामक व्‍यक्ति से वॉट्सऐप चैट किया था। इसमें सुशी ने लिखा था, 'हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? उनके आगे लिखा, '...लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है।' फिर, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज किया कि कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ चार बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट लगेंगे। सूत्रों की मानें तो रिया के भाई शौविक समेत कुछ दूसरे लोगों का ड्रग्स तस्करों के साथ आपस में कनेक्शन है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

सुशांत सिंह केस में: अब रिया चक्रवर्ती के ड्रग्‍स गैंग पर NCB ने दर्ज किया मामला, ****************************** बृहस्पतिवार 27 अगस्त 2020 | मुंबई (मानवी मीडिया)- सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर रोज नया मोड़ सामने आ रहा है। कभी हत्या और कभी ड्रग की साजिश की आशंका जताई जा रही है। इसी आशंका के बीच आज नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो NCB ने सुशांत मामले में केस दर्ज कर लिया है। एजेंसी ने 20, 22, 27, 28, 29 नारकोटिक ड्रग्‍स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्‍टेंसेस (NDPS) एक्‍ट के तहत रिया के 'ड्रग सर्किल' के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस रजिस्‍टर हुआ है।बता दें, जिन-जिन लोगों के नाम ED की FIR में थे, उनके खिलाफ NCB ने केस दर्ज किया है। इसमें रिया के भाई समेत अन्य लोग शामिल हैं। ऐसे में अब एजेंसी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, जया साहा, श्रुति मोदी और पुणे निवासी गोवा में सक्रिय शख्स गौरव आर्या और दूसरे ड्रग डीलरों का रेकॉर्ड खंगाला जाएगा। दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशन्स यूनिट मुंबई NCB के साथ मिलकर सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच करेगी। सूत्रों की मानें तो NCB ने इस सिलसिले में मीटिंग भी बुलाई है। मीटिंग में रिया पर लगे सभी आरोपों पर जांच करने पर फैसला हुआ है। ड्रग एंगल के लिहाज से कई ऐसे पहलू हैं जिन पर अब जांच की जाएगी, उन पहलुओं की बात करें तो ये समझने की कोशिश की जाएगी कि आखिर रिया किन ड्रग पेडलर्स के टच में थीं। रिया ने कब और कहां पार्टियां की थीं? एक्ट्रेस कौन-कौन से होटल में गई थीं? कितनी बार उन्होंनो बाहर ट्रैवल किया था। मिली जानकारी के अनुसार रिया ने 17 अप्रैल को मिरांडा सुशी नामक व्‍यक्ति से वॉट्सऐप चैट किया था। इसमें सुशी ने लिखा था, 'हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? उनके आगे लिखा, '...लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है।' फिर, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज किया कि कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ चार बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट लगेंगे। सूत्रों की मानें तो रिया के भाई शौविक समेत कुछ दूसरे लोगों का ड्रग्स तस्करों के साथ आपस में कनेक्शन है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇


Post Top Ad