Post Top Ad
Sunday, August 23, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
रंग लाया विधायक आराधना मिश्रा (मोना) का प्रयास, बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट के लिए स्टेट हाईवे को मिली मंजूरी - **************************** रविवार 23 अगस्त 2020 लखनऊ (मानवी मीडिय) प्रमोद तिवारी की लगातार घोषणाओं को विधायक ने किया पूरा, श्रद्धालुओं समेत लोगों में प्रसन्नता की लहर - एक सौ बारह किलोमीटर तक बनेगा घुइसरनाथ धाम से विस्तारीकरण के तहत लालगंज रापुर बावली संग्रामगढ़-मंझनपुर से चित्रकूट स्टेट हाईवे लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की आध्यात्मिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के लिए सड़क संसाधन के रूप में एक बड़ी सौगात क्षेत्र तथा जिले को मिली है। बाबा घुइसरनाथ धाम से अब सीधे आस्था की स्थली चित्रकूट के लिए विधायक मोना का एक बड़ा प्रयास रंग लाया है। शासन ने लालगंज से सीधे चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे की स्वीकृति दी है। वहीं विधायक मोना के प्रयास से इस स्टेट हाईवे को बाबा घुइसरनाथ धाम के हाईवे से विस्तारीकरण करते हुए जिले के लालगंज तहसील मुख्यालय से रामपुर बावली, संग्रामगढ़ से आलापुर के गंगापुल से अब सीधे चित्रकूट धाम के लिए एक सौ बारह किलोमीटर पूरा किया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी अर्से पहले से बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे के साथ नेशनल हाईवे को अपने प्रमुख सड़क संसाधन एजेंडे में लोगों के बीच रखते आए हैं। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में कई बार इस स्टेट हाईवे के लिए सरकार के ध्यानाकर्षण वक्तव्यों तथा मुख्यमंत्री समेत विभागीय अफसरों से लगातार पत्राचार के जरिए इसे मंजूरी प्रदान किए जाने की पैरवी भी करती रहीं हैं। प्रमोद तिवारी की बाबा धाम से चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे और भविष्य में इसे नेशनल हाईवे बनाए जाने के लिए प्रस्तावित संकल्प को विधायक मोना ने कारगर बनाने में बड़ी सफलता ली है। लोक निर्माण विभाग के अनुभाग एक द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 21 अगस्त में विभाग के प्रमुख अभियन्ता(विकास) एवं विभागाध्यक्ष के तहत प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने राज्यपाल के अनुमोदन पर जिले के घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के मार्ग के राज्यमार्ग श्रेणी में उच्चीकृत परिवर्तित किए जाने का शासनादेश निर्गत किया है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस उपलब्धि को प्रदेश के दो बड़े धार्मिक स्थलों के बीच सड़क संसाधन का सबसे सुगम श्रद्धालुओं तथा आम लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि कहा है। विधायक मोना ने रविवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में बताया कि यह स्टेट हाईवे एसएच 171 के नाम से शासना द्वारा मंजूर किया गया है। उन्होने कहा है कि स्टेट हाईवे बन जाने से अब इस राजमार्ग का और अधिक बेहतर ढंग से रखरखाव हो सकेगा। उन्होने लोगों को भरोसा दिलाया है कि स्टेट हाईवे के बाद अब वह इसे प्रमोद तिवारी के प्रयास से निकट भविष्य में नेशनल हाईवे के रूप में उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के मध्य सीधे सड़क संसाधन की सुविधा मुहैया कराने का गम्भीर प्रयास शुरू करेंगीं। बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के इस स्टेट हाईवे के बनने से अब श्रद्धालुओं को दोनों प्रमुख धार्मिक पयर्टन स्थलियों के गंतव्य को पूरा करने में महज तीन घंटे से भी कम का समय लगेगा। एक सौ बारह किलोमीटर इस नए स्टेट हाईवे की सरकारी मंजूरी की जानकारी होने पर बाबा धाम समेत प्रमुख बाजारों तथा हाईवे से जुड़े गांवों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है। बाबा धाम के महंथ मयंक भाल गिरि, आचार्य प्रतापनारायण मिश्र, प्रधान देवतादीन मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, रामपुर बावली के डाॅ. चंद्रेश सिंह, बेलहा के लालदेव सिंह, पूरे सेवकराय के प्रधान लालजी पटेल, नरई के शिवमोहन सिंह, सरायनिर्भय के प्रधान जियालाल सरोज, भिटारी के बिन्देश्वरी पटेल, जिला पंचायत सदस्य इं. ओमप्रकाश सरोज, संग्रामगढ़ बाजार के मिश्री लाल सरोज, लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, सभासद रमेश कौशल आदि ने इस स्टेट हाईवे को लेकर खुशी जताते हुए प्रमोद तिवारी की पहले से इसे लेकर आ रही लगातार घोषणाओं को साकार करने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना के अथक प्रयासों की सराहना की है। व्यापारियों में भी इस बात की खुशी देखी जा रही है कि स्टेट हाईवे होने से इससे जुड़ी बाजारों में व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र में भी अब और बढ़ोत्तरी हो सकेगी। वहीं श्रद्धालुओं में भी घुइसरनाथ धाम लालगंज से संग्रामगढ़-मंझनपुर स्टेट हाईवे की स्वीकृति को भगवान आशुतोष शिव व मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की आस्था के संगम के लिए अद्भुत सौगात भी आंकी जा रही है। वहीं क्षेत्रीय लोगों में भी प्रमोद तिवारी के शुरू किए गए प्रयास के तहत लालगंज से सलेमभदारी, बाबूगंज, डेरवा-जेठवारा से सोरांव-हडिया एक और नए स्टेट हाईवे के भी शीघ्र मंजूरी की आस जगी है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस हाईवे को भी शीघ्र स्टेट हाईवे के रूप में विकसित कराए जाने का लोगों को भरोसा दिलाया है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇
रंग लाया विधायक आराधना मिश्रा (मोना) का प्रयास, बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट के लिए स्टेट हाईवे को मिली मंजूरी - **************************** रविवार 23 अगस्त 2020 लखनऊ (मानवी मीडिय) प्रमोद तिवारी की लगातार घोषणाओं को विधायक ने किया पूरा, श्रद्धालुओं समेत लोगों में प्रसन्नता की लहर - एक सौ बारह किलोमीटर तक बनेगा घुइसरनाथ धाम से विस्तारीकरण के तहत लालगंज रापुर बावली संग्रामगढ़-मंझनपुर से चित्रकूट स्टेट हाईवे लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की आध्यात्मिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के लिए सड़क संसाधन के रूप में एक बड़ी सौगात क्षेत्र तथा जिले को मिली है। बाबा घुइसरनाथ धाम से अब सीधे आस्था की स्थली चित्रकूट के लिए विधायक मोना का एक बड़ा प्रयास रंग लाया है। शासन ने लालगंज से सीधे चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे की स्वीकृति दी है। वहीं विधायक मोना के प्रयास से इस स्टेट हाईवे को बाबा घुइसरनाथ धाम के हाईवे से विस्तारीकरण करते हुए जिले के लालगंज तहसील मुख्यालय से रामपुर बावली, संग्रामगढ़ से आलापुर के गंगापुल से अब सीधे चित्रकूट धाम के लिए एक सौ बारह किलोमीटर पूरा किया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी अर्से पहले से बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे के साथ नेशनल हाईवे को अपने प्रमुख सड़क संसाधन एजेंडे में लोगों के बीच रखते आए हैं। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में कई बार इस स्टेट हाईवे के लिए सरकार के ध्यानाकर्षण वक्तव्यों तथा मुख्यमंत्री समेत विभागीय अफसरों से लगातार पत्राचार के जरिए इसे मंजूरी प्रदान किए जाने की पैरवी भी करती रहीं हैं। प्रमोद तिवारी की बाबा धाम से चित्रकूट धाम के लिए स्टेट हाईवे और भविष्य में इसे नेशनल हाईवे बनाए जाने के लिए प्रस्तावित संकल्प को विधायक मोना ने कारगर बनाने में बड़ी सफलता ली है। लोक निर्माण विभाग के अनुभाग एक द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 21 अगस्त में विभाग के प्रमुख अभियन्ता(विकास) एवं विभागाध्यक्ष के तहत प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने राज्यपाल के अनुमोदन पर जिले के घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के मार्ग के राज्यमार्ग श्रेणी में उच्चीकृत परिवर्तित किए जाने का शासनादेश निर्गत किया है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस उपलब्धि को प्रदेश के दो बड़े धार्मिक स्थलों के बीच सड़क संसाधन का सबसे सुगम श्रद्धालुओं तथा आम लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि कहा है। विधायक मोना ने रविवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में बताया कि यह स्टेट हाईवे एसएच 171 के नाम से शासना द्वारा मंजूर किया गया है। उन्होने कहा है कि स्टेट हाईवे बन जाने से अब इस राजमार्ग का और अधिक बेहतर ढंग से रखरखाव हो सकेगा। उन्होने लोगों को भरोसा दिलाया है कि स्टेट हाईवे के बाद अब वह इसे प्रमोद तिवारी के प्रयास से निकट भविष्य में नेशनल हाईवे के रूप में उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के मध्य सीधे सड़क संसाधन की सुविधा मुहैया कराने का गम्भीर प्रयास शुरू करेंगीं। बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के इस स्टेट हाईवे के बनने से अब श्रद्धालुओं को दोनों प्रमुख धार्मिक पयर्टन स्थलियों के गंतव्य को पूरा करने में महज तीन घंटे से भी कम का समय लगेगा। एक सौ बारह किलोमीटर इस नए स्टेट हाईवे की सरकारी मंजूरी की जानकारी होने पर बाबा धाम समेत प्रमुख बाजारों तथा हाईवे से जुड़े गांवों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है। बाबा धाम के महंथ मयंक भाल गिरि, आचार्य प्रतापनारायण मिश्र, प्रधान देवतादीन मिश्र, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, रामपुर बावली के डाॅ. चंद्रेश सिंह, बेलहा के लालदेव सिंह, पूरे सेवकराय के प्रधान लालजी पटेल, नरई के शिवमोहन सिंह, सरायनिर्भय के प्रधान जियालाल सरोज, भिटारी के बिन्देश्वरी पटेल, जिला पंचायत सदस्य इं. ओमप्रकाश सरोज, संग्रामगढ़ बाजार के मिश्री लाल सरोज, लालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, सभासद रमेश कौशल आदि ने इस स्टेट हाईवे को लेकर खुशी जताते हुए प्रमोद तिवारी की पहले से इसे लेकर आ रही लगातार घोषणाओं को साकार करने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना के अथक प्रयासों की सराहना की है। व्यापारियों में भी इस बात की खुशी देखी जा रही है कि स्टेट हाईवे होने से इससे जुड़ी बाजारों में व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र में भी अब और बढ़ोत्तरी हो सकेगी। वहीं श्रद्धालुओं में भी घुइसरनाथ धाम लालगंज से संग्रामगढ़-मंझनपुर स्टेट हाईवे की स्वीकृति को भगवान आशुतोष शिव व मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की आस्था के संगम के लिए अद्भुत सौगात भी आंकी जा रही है। वहीं क्षेत्रीय लोगों में भी प्रमोद तिवारी के शुरू किए गए प्रयास के तहत लालगंज से सलेमभदारी, बाबूगंज, डेरवा-जेठवारा से सोरांव-हडिया एक और नए स्टेट हाईवे के भी शीघ्र मंजूरी की आस जगी है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने इस हाईवे को भी शीघ्र स्टेट हाईवे के रूप में विकसित कराए जाने का लोगों को भरोसा दिलाया है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.