ऊ0 प्र0 के अनिमेष को अमेरिका में मिला 1.6 करोड़ रुपए का सैलरी Package, पिता बोले- त्याग काम आ गया,********************** शुक्रवार 28 अगस्त 2020 | बलिया (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पोखरा गांव के अनिमेष आनंद को एक प्रमुख अमेरिकी कम्पनी ने सालाना 1.6 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पैकेज पर नौकरी दी है। स्कूल शिक्षक प्रकाश मिश्रा के 31 साल के बेटे अनिमेष ने दुनिया की सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म-मैकेंसे एंड कम्पनी में नौकरी हासिल करते हुए यह पैकेज प्राप्त किया है।अनिमेष अभी माइक्रोबायोटा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। अनिमेष को यह नौकरी शानदार शैक्षणिक योग्यता के दम पर मिली है। अनिमेष के पिता ने कहा, मेरी पत्नी सरोज स्कूली शिक्षा के लिए अनिमेष को लेकर वाराणसी चली गईं। मैं यहीं बलिया में रुका रहा। हम 18 साल एक दूसरे के बगैर रहे क्योंकि बलिया में अच्छे अंग्रेजी स्कूलों की कमी है और साथ ही साथ यहां बिजली की भी भारी समस्या रही है। सरोज मिश्रा ने कहा, कत्रा 12 से लेकर टेक्सास विश्वविद्यालय में पीएचडी तक अनिमेष ने स्कॉलरशिप हासिल किए। मैं और मेरे पति 18 साल तक अलग-अलग शहरों में रहे क्योंकि हमारे लिए हमारे पुत्र की शिक्षा ज्यादा अहम थी। अब अंतत: हमारा त्याग काम आ गया। अनिमेष ने मैकेंसे पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई किया और कई राउंड के इंटरव्यू के बाद उन का चयन हुआ। सरोज मिश्रा ने कहा कि हाल के सालों में उनके बेटे ने जिस तरह की परेशानियां झेली हैं, उसने उसे जुझारू और कुछ हासिल करने के लिए जिद्दी बना दिया। मजेदार बात यह है कि अनिमेष की बड़ी बहन अंकिता भी अमेरिका में इंजीनियर हैं। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

ऊ0 प्र0 के अनिमेष को अमेरिका में मिला 1.6 करोड़ रुपए का सैलरी Package, पिता बोले- त्याग काम आ गया,********************** शुक्रवार 28 अगस्त 2020 | बलिया (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पोखरा गांव के अनिमेष आनंद को एक प्रमुख अमेरिकी कम्पनी ने सालाना 1.6 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पैकेज पर नौकरी दी है। स्कूल शिक्षक प्रकाश मिश्रा के 31 साल के बेटे अनिमेष ने दुनिया की सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म-मैकेंसे एंड कम्पनी में नौकरी हासिल करते हुए यह पैकेज प्राप्त किया है।अनिमेष अभी माइक्रोबायोटा में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। अनिमेष को यह नौकरी शानदार शैक्षणिक योग्यता के दम पर मिली है। अनिमेष के पिता ने कहा, मेरी पत्नी सरोज स्कूली शिक्षा के लिए अनिमेष को लेकर वाराणसी चली गईं। मैं यहीं बलिया में रुका रहा। हम 18 साल एक दूसरे के बगैर रहे क्योंकि बलिया में अच्छे अंग्रेजी स्कूलों की कमी है और साथ ही साथ यहां बिजली की भी भारी समस्या रही है। सरोज मिश्रा ने कहा, कत्रा 12 से लेकर टेक्सास विश्वविद्यालय में पीएचडी तक अनिमेष ने स्कॉलरशिप हासिल किए। मैं और मेरे पति 18 साल तक अलग-अलग शहरों में रहे क्योंकि हमारे लिए हमारे पुत्र की शिक्षा ज्यादा अहम थी। अब अंतत: हमारा त्याग काम आ गया। अनिमेष ने मैकेंसे पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई किया और कई राउंड के इंटरव्यू के बाद उन का चयन हुआ। सरोज मिश्रा ने कहा कि हाल के सालों में उनके बेटे ने जिस तरह की परेशानियां झेली हैं, उसने उसे जुझारू और कुछ हासिल करने के लिए जिद्दी बना दिया। मजेदार बात यह है कि अनिमेष की बड़ी बहन अंकिता भी अमेरिका में इंजीनियर हैं। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇


Post Top Ad