JEE Main, NEET परीक्षा को लेकर 6 राज्यों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, रिव्यू पटीशन दायर , ****************************** शुक्रवार 28 अगस्त 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-JEE Main, NEET Exams पर सियासत गरमाई हुई है। देश के कई इलाकों में प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के फैसले पर रिव्यू पिटिशन फाइल की है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र शामिल हैं। NEET, JEE की परीक्षा को लेकर विपक्ष आक्रामक है। अब राहुल गांधी ने ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने सरकार के विरोध में एक ऑनलाइन मिशन शुरू किया है। याचिका में 17 अगस्त को आए आदेश पर पुनर्विचार की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अभी परीक्षा से छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। अक्टूबर तक परीक्षा न ली, तब भी साल बर्बाद नहीं होगा। ज़रूरत पड़े तो 10वीं और 12वीं के औसत से भी दाखिला दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल/सितंबर – 2020 और नीट (यूजी) 2020 दोनो ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें एजेंसी द्वारा परीक्षा के लिए जरूरी निर्देशों के साथ-साथ महामारी के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानियों और तैयारियों के लिए एसओपी भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पहले एजेंसी द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर पहले ही कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं। 17 अगस्त को शीर्ष अदालत ने सितंबर में निर्धारित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं-नीट और जेईई के आयोजन के मामले में हस्तक्षेप करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि जीवन चलते रहना चाहिए और विद्यार्थी वैश्विक महामारी के चलते अपना बहुमूल्य साल बर्बाद नहीं कर सकते। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 28, 2020

JEE Main, NEET परीक्षा को लेकर 6 राज्यों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, रिव्यू पटीशन दायर , ****************************** शुक्रवार 28 अगस्त 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-JEE Main, NEET Exams पर सियासत गरमाई हुई है। देश के कई इलाकों में प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच आज 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के फैसले पर रिव्यू पिटिशन फाइल की है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र शामिल हैं। NEET, JEE की परीक्षा को लेकर विपक्ष आक्रामक है। अब राहुल गांधी ने ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने सरकार के विरोध में एक ऑनलाइन मिशन शुरू किया है। याचिका में 17 अगस्त को आए आदेश पर पुनर्विचार की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि अभी परीक्षा से छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। अक्टूबर तक परीक्षा न ली, तब भी साल बर्बाद नहीं होगा। ज़रूरत पड़े तो 10वीं और 12वीं के औसत से भी दाखिला दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल/सितंबर – 2020 और नीट (यूजी) 2020 दोनो ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें एजेंसी द्वारा परीक्षा के लिए जरूरी निर्देशों के साथ-साथ महामारी के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानियों और तैयारियों के लिए एसओपी भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पहले एजेंसी द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर पहले ही कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं। 17 अगस्त को शीर्ष अदालत ने सितंबर में निर्धारित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं-नीट और जेईई के आयोजन के मामले में हस्तक्षेप करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि जीवन चलते रहना चाहिए और विद्यार्थी वैश्विक महामारी के चलते अपना बहुमूल्य साल बर्बाद नहीं कर सकते। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇


Post Top Ad