Post Top Ad
Sunday, August 23, 2020
Home
राष्ट्रीय
आपके घर तक आ जाएगी ATM मशीन, मैसेज करें***************************। रविवार 23 अगस्त2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-अगर आप एटीएम तक जाने में असमर्थ हैं तो आपको एक मैसेज करना होगा और आप तक एटीएम पहुंच जाएगा। न तो आपको लाइन में लगना पड़ेगा और न ही नो कैश के पंगे में पड़ना पड़ेगा। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा की शुरुआत की है। नई सेवा के तहत ग्राहकों को ATM अपने घर तक मंगवाने के लिए केवल एक कॉल या फिर व्हाट्सऐप पर मैसेज करना होगा। इसके लिए SBI ने दो नंबर (7052911911 और 7760529264) जारी किए हैं। दरअसल SBI (State Bank of India) ने अपने मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए एसबीआई ने 'आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर' सेवा की शुरुआत की है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि आप सिर्फ हमें एक व्हाट्सऐप कीजिए और हम एटीएम मशीन आपके घर के सामने लेकर आ जाएंगे। ग्राहकों से कहा गया है कि आप मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैं। एसबीआई ने इस नई सेवा की शुरुआत लखनऊ में शुरू कर दी है। 7052911911 और 7760529264 नंबरों पर आप जैसे ही पर कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज करेंगे, कुछ देर के बाद ही एटीएम मशीन आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। इस बाबत एसबीआई डोरस्टेप एटीएम के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार खन्ना का कहना है कि लखनऊ में इसकी सफलता के बाद इस सेवा को पूरे देश में जल्द लागू करने की तैयारी है। बैंक ने बताया कि मोबाइल एटीएम के जरिए ATM मशीन को घर-घर ले जाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि पहले से ही SBI कई सेवाएं सीनियर सिटीजन और दिव्यांग ग्राहकों को डोरस्टेप दे रही हैं, जिसमें कैश जमा और निकासी की सुविधा, चेक जमा करने की सुविधा, लाइफ सर्टिफिकेट पाने की सुविधा और केवाईसी की सुविधा घर तक तक दे रही है। इसके लिए ग्राहक का रजिस्टर्ड पता बैंक से 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇
आपके घर तक आ जाएगी ATM मशीन, मैसेज करें***************************। रविवार 23 अगस्त2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-अगर आप एटीएम तक जाने में असमर्थ हैं तो आपको एक मैसेज करना होगा और आप तक एटीएम पहुंच जाएगा। न तो आपको लाइन में लगना पड़ेगा और न ही नो कैश के पंगे में पड़ना पड़ेगा। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा की शुरुआत की है। नई सेवा के तहत ग्राहकों को ATM अपने घर तक मंगवाने के लिए केवल एक कॉल या फिर व्हाट्सऐप पर मैसेज करना होगा। इसके लिए SBI ने दो नंबर (7052911911 और 7760529264) जारी किए हैं। दरअसल SBI (State Bank of India) ने अपने मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए एसबीआई ने 'आपकी मांग पर, एटीएम आपके द्वार पर' सेवा की शुरुआत की है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि आप सिर्फ हमें एक व्हाट्सऐप कीजिए और हम एटीएम मशीन आपके घर के सामने लेकर आ जाएंगे। ग्राहकों से कहा गया है कि आप मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैं। एसबीआई ने इस नई सेवा की शुरुआत लखनऊ में शुरू कर दी है। 7052911911 और 7760529264 नंबरों पर आप जैसे ही पर कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज करेंगे, कुछ देर के बाद ही एटीएम मशीन आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। इस बाबत एसबीआई डोरस्टेप एटीएम के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार खन्ना का कहना है कि लखनऊ में इसकी सफलता के बाद इस सेवा को पूरे देश में जल्द लागू करने की तैयारी है। बैंक ने बताया कि मोबाइल एटीएम के जरिए ATM मशीन को घर-घर ले जाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि पहले से ही SBI कई सेवाएं सीनियर सिटीजन और दिव्यांग ग्राहकों को डोरस्टेप दे रही हैं, जिसमें कैश जमा और निकासी की सुविधा, चेक जमा करने की सुविधा, लाइफ सर्टिफिकेट पाने की सुविधा और केवाईसी की सुविधा घर तक तक दे रही है। इसके लिए ग्राहक का रजिस्टर्ड पता बैंक से 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇
Post Top Ad
Author Details
.