योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, आजम ‘राज’ में की गई नियुक्तियां रद्द-धांधली के थे आरोप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, आजम ‘राज’ में की गई नियुक्तियां रद्द-धांधली के थे आरोप




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय मंगलवार 03 मार्च, 2020 |लखनऊ  जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां के लिए एक और बुरी खबर है। योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आजम के कार्यकाल में जल निगम में की गई 1188 नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। इनमें 853 जेई और 335 लिपिक शामिल हैं। मुख्य अभियंता आईके श्रीवास्तव ने इन जेईज व लिपिकों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि लिपिकों को अब तक दिए गए वेतन-भत्ते आदि की वसूली नहीं की जाएगी।बता दें कि वर्ष 2016 में हुई इन भर्तियों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतों के बाद हाईकोर्ट ने एसआईटी को जांच सौंपी थी। एसआईटी की जांच में शिकायतें सही पाए जाने के बाद सरकार ने सोमवार देर रात यह कार्रवाई की। कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि मेरिट सूची में ऊपर होने के बावजूद उनका चयन नहीं किया गया था।इस मामले की एसआईटी ने अपनी जांच में कहा है कि परीक्षा कराने वाली मुंबई की एजेंसी एपटेक लिमिटेड ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत परीक्षा से संबंधित सभी डाटा नष्ट कर दिया है। उसने सहायक अभियंता, अवर अभियंता और नैत्यिक लिपिक की परीक्षा को रद्द करने की संस्तुति भी की थी।इन पदों पर हुई थीं भर्तियांनैत्यिक लिपिक 335    आशुलिपिक 63सहायक अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रिकल/विद्युत/यांत्रिक) 122अवर अभियंता सिविल 727    अवर अभियंता विद्युत/यांत्रिक 126(इनमें 122 सहायक अभियंताओं की भर्ती पहले ही रद्द हो चुकी है।)जांच शुरू होते ही परीक्षा कराने वाली कंपनी ने गायब कर दिया था डाटायह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मुंबई की एपटेक लिमिटेड को दी गई थी। इस ऑनलाइन परीक्षा में अनियमितता की शिकायत पर छात्र हाईकोर्ट पहुंचे तो अदालत के निर्देश पर गृह विभाग ने एसआईटी को जांच सौंपी थी। जांच शुरू होते ही एपटेक ने मेन सर्वर से पूरा डाटा ही गायब कर दिया गया था, जबकि अनुबंध के अनुसार उसे पूरा डाटा छह माह तक सुरक्षित रखना था।




Post Top Ad