येस बैंक के लिए RBI का बड़ा ऐलान, 30 दिन में होगी री-स्ट्रक्चरिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 6, 2020

येस बैंक के लिए RBI का बड़ा ऐलान, 30 दिन में होगी री-स्ट्रक्चरिंग




  • मुख्य समाचार

  • बिज़नेस शुक्रवार 06, 2020 |नई दिल्ली : येस बैंक के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने री-स्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है। ये प्लान एक महीने के भीतर ही लाया जाएगा। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस कर येस बैंक के संकट पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि एसबीआई ने येस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। निवेशक बैंक अगले तीन साल के लिए 49 फीसदी हिस्सेदारी ले सकता है। वहीं नया बोर्ड री-स्ट्रक्चरिंग प्लान के बाद बैंक को टेकओवर करेगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि येस बैंक की पूंजी 5,000 करोड़ रुपये पर। स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टर्स बैंक 49 प्रतिशत की इक्विटी लगाएंगे। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टर्स बैंक तीन साल से पहले यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत से नीचे नहीं ला सकेंगे। येस बैंक ने अनिल अंबानी, एसेल ग्रुप, डीएचएफएल, वोडाफोन जैसी कंपनियों को लोन दिया जो डिफॉल्ट हुए हैं।उधर, कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर बढ़ी चिंता और येस बैंक में जारी संकट से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को ढाई फीसदी की भारी गिरावट के साथ पाँच महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 893.99 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,576.62 अंक पर आ गया जो पिछले साल 07 अक्टूबर के बाद का निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 289.45 अंक यानी 2.57 प्रतिशत लुढक़कर 10,979.55 अंक पर बंद हुआ। यह 19 सितंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है।चौतरफा बिकवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 2.36 प्रतिशत टूटकर 14,227.49 अंक पर और स्मॉलकैप 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,329.78 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में जिन 2,574 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,919 के शेयर लाल निशान में और 527 के हरे निशान में बंद हुये जबकि 128 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। 






 




Post Top Ad