Women's Day के दिन महिलाओं के जिम्मे होगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 5, 2020

Women's Day के दिन महिलाओं के जिम्मे होगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेन


 




राष्ट्रीय बृहस्पतिवारर 05 मार्च, 2020 |गोरखपुर महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे ने इस बार महिवाओं के लिए खास व्यवस्था की है। बता दें की रेलवे ने अबकी बार 8 मार्च को एक यात्री ट्रेन और इससे जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरी तरह महिलाओं के हाथ में सौंपने की तैयारी की है। इसके तहत ट्रेन के संचालन से लेकर सिग्नल, टिकट, सुरक्षा और स्वच्छता तक की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के हाथ में ही होगी। यानी लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, कोच, कंडक्टर, टिकट निरीक्षक, टिकट परीक्षक, टिकट परीक्षक, कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी के तौर पर जहां महिलाएं ही नजर आएंगी। वहीं ट्रेन को सिग्नल भी महिलाओं से ही मिलेगा।गोरखपुर स्टेशन प्रबंधन ने ट्रेन संचलन के लिए रूट के साथ गाड़ी का भी चयन कर लिया है। रूट गोरखपुर-नौतनवां होगा और गाड़ी होगी 55141 नंबर की पैसेंजर ट्रेन। महिला कर्मियों के लिहाज से यह इस ट्रेन को उपयुक्त माना जा रहा है। यह ट्रेन सुबह आठ बजे गोरखपुर से रवाना होकर शाम तक वापस आ जाती है। हालांकि ट्रेन संचलन, यात्रियों की सुविधा में कोई समस्या पैदा न हो, इसके लिए रेलवे का पूरा महकमा महिला कर्मियों के सहयोग में लगा रहेगा।गोरखपुर जंक्शन पर छह महिला सहायक लोको पायलट तैनात हैं। कुछ इंजनों के शंटिंग का कार्य करती हैं। कुछ गोंडा व नौतनवां तक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेनें लेकर चलती हैं। इसके अलावा गोरखपुर पश्चिम में एक महिला गार्ड की तैनाती है।8 मार्च को स्टेशनों पर भी महिला कर्मियों को ही यात्रियों के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टिकट व पूछताछ काउंटरों सहित स्टेशन के अन्य सभी स्थानों पर प्राथमिकता पर ड्यूटी लगाई जाएगी। प्लेटफार्मों पर लगे टीवी पर भी पूरे दिन महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।एनई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला दिवस पर विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत महिला कर्मियों के नेतृत्व में ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे में महिलाओं के लिए 10 मार्च तक अन्य विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।  



Post Top Ad