रविशंकर प्रसाद का बड़ा आरोप, कांग्रेस सरकार के समय दिए गए लोन से आया यस बैंक का संकट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 8, 2020

रविशंकर प्रसाद का बड़ा आरोप, कांग्रेस सरकार के समय दिए गए लोन से आया यस बैंक का संकट




  • मुख्य राष्ट्रीय रविवार 08 मार्च, 2020 |नई दिल्ली यस बैंक के संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को साफ कहा कि जिन कर्जों की वजह से येस बैंक की ये स्थिति हुई है वो लोन तब दिए गए जब देश में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार थी। उस वक्त प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे। उन्होंने कहा कि सरकार पैसा जमा करने वालों को कोई नुकसान नहीं होने देगी।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि येस बैंक मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया है कि जिस लोन के कारण बैंक की हालत डांवाडोल हुई है वो कर्ज तब दिया गया था, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री और पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे।यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त फोन बैंकिंग होती थीय़ उन्होंने कहा, "इसको लोन दो...उसको लोन दो, इसको लोन दो और उससे कट लो, ये जो कट लेने का सिस्टम चलता था उसके कारण संस्थान परेशान हो रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है किसी भी खाताधारक का अहित नही होगा।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि येस बैंक की स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है. रविशंकर प्रसाद ने रविवार को पटना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईटी क्षेत्र में कार्यरत समाज सेविकाओं और महिला उद्यमियों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री से ट्विटर अकाउंट से जुड़ने की सलाह दी।







 




Post Top Ad