पुलिस की 'नमस्ते लखनऊ' टीम है, जो मॉर्निंग वॉक करने वालों को अपने तरीके से सुरक्षा का एहसास करा रही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 2, 2020

पुलिस की 'नमस्ते लखनऊ' टीम है, जो मॉर्निंग वॉक करने वालों को अपने तरीके से सुरक्षा का एहसास करा रही

लखनऊ 02 मार्च 2020, । यदि पुलिस आपसे नमस्ते! कैसे हैं आप, पार्क में असुरक्षा तो नहीं?* घबराइए गा नहीं * 'मित्रपुलिस' रविवार की सुबह पार्कों में टहलने वालों से कुछ इस अंदाज में हालचाल पूछ रही थी। दरअसल, यह पुलिस की * 'नमस्ते लखनऊ'* टीम है, जो मॉर्निंग वॉक करने वालों को अपने तरीके से सुरक्षा का एहसास करा रही है।  नमस्ते! कैसे हैं आप, पार्क में असुरक्षा तो नहीं? 'मित्र पुलिस' रविवार की सुबह पार्कों में टहलने वालों से कुछ इस अंदाज में हालचाल पूछ रही थी। दरअसल, यह पुलिस की 'नमस्ते लखनऊ' टीम है, जो मॉर्निंग वॉक करने वालों को अपने तरीके से सुरक्षा का एहसास करा रही है।रविवार को पुलिस आयुक्त श्री सुजीत पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर गाजे-बाजे संग नमस्ते लखनऊ टीम के 20 वाहनों को रवाना किया, जो प्रतिदिन सुबह-शाम पार्कों में टहलने वाले लोगों का कुशलक्षेम पूछेंगी। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने 'नमस्ते लखनऊ' टीम का हौसला भी बढ़ाया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दो शिफ्ट में 10-10 गाडिय़ां अलग-अलग इलाकों में सुबह पांच से आठ बजे तक भ्रमणशील रहेंगी। वाहन में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें लोगों का नाम पता और उनकी समस्याएं दर्ज की जाएंगी। अभियान की शुरुआत 1090 चौराहे से की गई। इससे पहले एनबीआरआइ पार्क में रविवार सुबह डीसीपी मध्य श्रीदिनेश सिंह, एडीसीपीश्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी श्रीअभय कुमार मिश्र व इंस्पेक्टर हजरतगंजश्री संतोष सिंह ने लोगों से मुलाकात कर हाल जाना।

Post Top Ad