पीएम मोदी के ट्वीट से यूजर्स हुए मायूस, टि्वटर पर ट्रेंड हो रहा NoSir - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

पीएम मोदी के ट्वीट से यूजर्स हुए मायूस, टि्वटर पर ट्रेंड हो रहा NoSir




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय मंगलवारर 03 मार्च, 2020 |नई दिल्ली प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर भारत समेत दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 2372 लोगों को फॉलो करते हैं। इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 955 लाइक हैं, जबकि 4 करोड़ 46 लाख 10 हजार 232 फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 45 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।पर सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस वक्त सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी जब उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहा हूं।' उनके इतना कहते ही थोड़ी ही देर में ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड करने लगा और मंगलवार सुबह तक यह टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के प्रशंसक उनसे सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील कर रहे हैं। लोगों ने उनसे अपील की, 'सर, इसमें कई बुराइयां हैं लेकिन बावजूद इसके यह शक्तिशाली माध्यम है।' जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे के करीब ट्वीट किया, 'इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। आपको इसकी जानकारी देता रहूंगा।' इसके बाद उनके प्रशंसकों से लेकर उन लोगों ने भी 'नो सर' की अपील कर डाली जिन्हें पीएम मोदी खुद फॉलो करते हैं। अब तक करीब 70 हजार से अधिक उन्हें रिप्लाई कर चुके हैं और एक लाख से अधिक ने उनका ट्वीट लाइक किया है। वहीं, 30 हजार से ज्यादा लोगों ने उसे रिट्वीट भी किया है। पीएम मोदी के ट्वीट पर कुछ लोगों ने इस तरह के रिट्वीट किएः-











Sunshine@Sunshine_2809

 




After PM modi's tweet to leave social media.. 

His fan to him...






View image on Twitter








 


11


Twitter Ads info and privacyमहेश हेगड़े नाम के एक यूजर ने लिखा, 'जिस दिन आप ट्विटर छोड़ेंगे, मैं भी छोड़ दूंगा, तब तक आपकी फोटो मेरी डीपी रहेगी।' 








परेश रावल फैन नाम के हैंडल ने लिखा, 'जितने सारे नेताओं में मिलाकर प्रभावित करने की क्षमता है, वह आप में अकेले है, यह इंसान अलग है। नो सर'
-द स्किन डॉक्टर ने ऐसे ही एक ट्वीट किया, 'इस विचार को त्यागने के लिए कितने रिट्वीट करने पड़ेंगे मोदीजी? 
-भारत त्यागी नाम के यूजर ने लिखा, ' नहीं सर हमारा दिल मत तोड़िए।' 
-एक ने फिल्म ने 'कुछ कुछ होता है' के अंदाज में मीम शेयर किया, 'तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी न जाओ'
-अथिस्ट कृष्णा ने पीएम मोदी के एक पुराने विडियो के साथ लिखा, 'नो सर'




Post Top Ad