पंजाब में कोरोना वायरस की दस्तक : दो संदिग्ध मरीज पीजीआई में भर्ती, दुबई से मोगा लौटा युवक अस्पताल से भागा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 4, 2020

पंजाब में कोरोना वायरस की दस्तक : दो संदिग्ध मरीज पीजीआई में भर्ती, दुबई से मोगा लौटा युवक अस्पताल से भागा




  • पंजाब बुधवार 04 मार्च, 2020 |चंडीगढ़/मोगा  पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस ने पंजाब में भी दस्तक दे दी है। राज्य में तीन संदिग्ध सामने आने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया और सिंगापुर से लौटे दो संदिग्ध मरीज पीजीआई, चंडीगढ़ में दाखिल किए गए। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। इसमें एक सेक्टर 50 और सेक्टर 22 के निवासी हैं। इनके सैंपल एम्स दिल्ली भेजे गए। रिपोर्ट 24 घंटे में आने की संभावना है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीन मार्च को कोरोना वायरस के संदिग्ध 6 नए मरीज निगरानी में हैं। पीजीआई में पहले भी दो संदिग्ध मामले आए थे, जिसमें एक मरीज मोहाली और दूसरा सेक्टर-37 निवासी था। इनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। दूसरी ओर मोगा में संदिग्ध मरीज मिलने बाद सेहत विभाग में हलचल मच गई। यह संदिग्ध मरीज सेहत कार्मियों को झांसा देकर अस्पताल से फरार हो गया। विभागीय आधिकारियों ने यह मामला डीसी और एसएसपी के ध्यान में लाया और उसकी तलाश के लिए पुलिस बुलाई गई है। जिला एनजीओज चेयरमैन एवं सेहत इंस्पेक्टर महिंदर पाल लूंबा ने बताया कि कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज 32 साला नौजवान बीती देर शाम दुबई से यहां अपने गांव आया था। उसको खांसी, जुकाम आदि ज़्यादा होने के कारण उसके पारिवारिक मैंबर यहां अस्पताल लाए तो प्राथमिक मेडिकल टेस्टों में निमोनिया होने की पुष्टि बाद उसको आइसोलेशन वार्ड में लेजाया गया और वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस बाद सेहत विभाग ने डिप्टी कमिशनर और जिला पुलिस प्रमुख को इस मामले की जानकारी दी। 




Post Top Ad